डीलर पर दो माह का राशन न देने का आरोप, कार्डधारियों ने ने किया प्रदर्शन
जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर जताया विरोध, एमओ से की शिकायत
बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड की हथनामा पंचायत के जरका गांव में कार्डधारियों को दो माह से राशन डीलर द्वारा नहीं दिये जाने का मामला सामने आया है. गुरुवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा राशन नहीं दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. डीलर के खिलाफ नारेबाजी की. जरका गांव के प्रधान महेंद्र कुमार ने बताया कि एसएचजी चरकियानाथ, बाघमारी, संचालक डीलर पुतुल देवी द्वारा राशनकार्ड धारियों को राशन नहीं दिया जा रहा है. बताया सितंबर व अक्तूबर का राशन अबतक नहीं दिया गया है, जबकि सभी कार्डधारी से राशनकार्ड लेकर इसमें दोनों माह का राशन इंट्री कर दी गयी है. दर्जनों महिलाओं ने बताया कि राशन डीलर दो महीने से उनको राशन सामग्री वितरित नहीं कर रहा है. अधिकांश समय वह दुकान में ताला लगाये रखता है. शिकायत करने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है. दो महीने हो गये राशन नहीं दे रहा है.
बायोमीट्रिक मशीन से भी गड़बड़ी का आरोपबायोमीट्रिक मशीन में भी गड़बड़ी करता है. गुरुवार को जब राशनकार्डधारी ग्रामीण कारू राय, दिनेश्वर राय, शिवनाथ राय, गोदी राउत, गलिया देवी, सोनावती देवी, परबतिया देवी, बिंदी देवी, झलकी देवी, पुरनी देवी, सिद्दी देवी आदि ग्रामीण महिला-पुरुष डीलर के पास राशन लेने पहुंचे तो राशन देने से उसने साफ इनकार कर दिया. लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप डीलर पर लगाया गया. ग्राम प्रधान ने बताया कि राशन को लेकर जब वह संबंधित डीलर के पास पहुंचा, तो कहा कि जहां शिकायत करनी है कर लो.राशन नहीं आया है. राशनकार्डधारियों ने संबंधित डीलर पर कार्रवाई करते हुए दूसरे डीलर के पास कार्ड स्थानांतरित कराने की मांग की. कहा राशन डीलर द्वारा बेच दिया जाता है. मौके पर गंधारी देवी, बोबी देवी, बोनिया देवी, प्रमिला देवी, बिछिया देवी, कैकई देवी, खुशबू देवी, राजेंद्र राउत, मनभरन मिर्धा समेत दर्जनों कार्डधारी मौजूद थे.अधिकारी कहते हैं एमओ
शिकायत मिली है. इसकी जांच कर संबंधित डीलर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. दो माह से राशन नहीं दिया जाना गंभीर मामला है.गिरेंद्र यादव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है