ग्राम प्रधानों ने प्रधानी बहाली व मानदेय वृद्धि को लेकर किया प्रदर्शन
इससे पूर्व अंचल सभागार में प्रधानों की बैठक हुई. इसमें जिला अध्यक्ष लालमोहन राय, प्रमंडलीय अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि जरमुंडी अंचल समेत जिले के सभी 10 प्रखंडों में लंबित प्रधानी बहाली जल्द की जाये.
सभी प्रखंडों में लंबित प्रधानी बहाली जल्द हो : लालमोहन बासुकिनाथ. जरमुंडी अंचल सभागार के सामने ग्राम प्रधानों ने वरीय प्रधान गौरीशंकर पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व अंचल सभागार में प्रधानों की बैठक हुई. इसमें जिला अध्यक्ष लालमोहन राय, प्रमंडलीय अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि जरमुंडी अंचल समेत जिले के सभी 10 प्रखंडों में लंबित प्रधानी बहाली जल्द की जाये. अनुमंडल पदाधिकारी दुमका प्रधानी बहाली में शिथिलता बरत रही है. रिक्त पड़े प्रधानी मौजा की जमीन को अंचल कार्यालय से बंदोबस्त कर रही है. प्रमंडलीय अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल ने कहा ग्राम प्रधानों का सम्मानित राशि में बढ़ोतरी वायदे के मुताबिक झारखंड सरकार को करनी चाहिए था. अनदेखी कर रही है, जो दुखद है. राज्य सरकार यदि प्रधानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देगी तो आगामी चुनाव में इसका जवाब दिया जायेगा. मौके पर ग्राम प्रधान गौरीशंकर पांडेय, मधुसूदन झा, महादेव यादव ने भी प्रधानों को संबोधित किया. मौके पर सूरजमुनी मुर्मू, वकील बैठा, सत्यनारायण महतो, गजाधर कोटवार, ललिता देवी, पार्वती देवी, सुदामी देवी, पूरण राय, झकसू राय, डोमेन राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है