Loading election data...

ग्रामीणों ने डीलर को चप्पल का माला पहना कर घुमाया

मधुबन के कार्डधारियों ने चार माह का राशन नहीं देने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:54 AM
an image

गोपीकांदर. गोपीकांदर प्रखंड की ओड़मो पंचायत स्थित मधुबन गांव के डीलर सुमरी महारानी को पिछले चार माह से राशन का वितरण नहीं करना सोमवार को भारी पड़ गया. उग्र कार्डधारियों ने डीलर को चप्पल का माला पहनाया. मधुबन गांव से दुर्गापुर तक पैदल लेकर गये. उग्र ग्रामीणों की की भीड़ किसी की नहीं सुनी. आरोप है कि उन्हें पिछले चार माह से राशन नहीं दिया गया है, जब भी राशन लेने गये सिर्फ टाल-मटोल ही करती रही. ग्रामीण राजकुमार हांसदा, विकास राय, राजदीप मुर्मू, बीटी टुडू, राज हेंब्रम और प्यारी देवी ने बताया कि लाभुकों से अंगूठा लेकर पर्ची निकाल ली जाती है. किसी लाभुक के पास पांच तो किसी के पास चार पर्ची पड़ी है. लाभुकों को सिर्फ पर्ची ही दिया जाता है. इसके अलावा चावल नहीं मिला. सोमवार को भी लाभुकों का अंगूठा लेकर पर्ची निकाल रही थी, उनसे पिछले माह का राशन की मांग की गयी. इसी में सुमरी महारानी भड़क गयीं और कार्डधारियों के साथ गाली-गलौज करने लगी. इसके बाद कार्डधारी आक्रोशित हो गये. सुमरी महारानी को लेकर यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी कार्डधारी कम अनाज वितरण करने और अनाज नहीं देने का आरोप लगा चुके हैं. हर बार बीडीओ के आश्वासन के बाद सुमरी बच निकल जाती थी. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को उसके घर चावल रखा था. सोमवार को जब लाभुकों से अंगूठा ले रही थी, तो चावल घर से गायब था. पूछने पर बताया कि चावल नहीं आया है. सुमरी महारानी ओड़मो पंचायत के केतोपोका, तालखोड़ा, मधुबन और धोबाचापड़ गांव के लाभुकों को अनाज का वितरण करती है. साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे को आधे घंटे तक किया जाम उग्र लाभुकों ने सुमरी महारानी को मधुबन चप्पल का माला पहनाकर दुर्गापुर गांव करीब छह किलोमीटर पैदल लेकर पहुंचे. हालांकि ग्रामीण इसकी सूचना बीडीओ को पहले ही दे चुके थे लेकिन कोई पहल नहीं करने के कारण उग्र लाभुकों ने सुमरी महारानी दुर्गापुर गांव लेकर पहुंचे. लाभुकों ने बांस और पत्थर के सहारे गोबिंदपुर- साहिबगंज स्टेट हाइवे को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. लाभुक पदाधिकारी की मांग लेकर अड़े रहे. सूचना पर बीडीओ गौतम कुमार मोदी और थाना प्रभारी रंजीत मंडल जामस्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और जाम को खुलवाया. कोट मंगलवार को ओड़मो पंचायत गांव मधुबन जाकर लाभुकों के बीच अनाज का वितरण करवाया जायेगा. अनाज वितरण की जांच की जायेगी. कहां से गड़बड़ी हुई है. इसकी रिपोर्ट भी वरीय पदाधिकारी को भेजी जायेगी. गौतम कुमार मोदी, बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version