15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी पर्याप्त सुरक्षा : आइजी

राज्य के पांच जिलों में बतौर एसपी सेवा दे चुके और गर्वनर के एडीसी रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जी क्रांति कुमार संताल परगना प्रमंडल के आईजी का कामकाज संभाल लिया है.

दुमका. राज्य के पांच जिलों में बतौर एसपी सेवा दे चुके और गर्वनर के एडीसी रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जी क्रांति कुमार संताल परगना प्रमंडल के आईजी का कामकाज संभाल लिया है. दुमका स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता प्रमंडल में बेहतर पुलिसिंग और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की होगी. इसके लिए सबसे पहले क्षेत्र के डीआइजी व सभी छह जिलों के एसपी के साथ बैठक कर वर्तमान स्थिति से अवगत होंगे, उस अनुरूप आगे की योजना पर काम होगा. आइजी ने कहा कि 21 जुलाई से जो श्रावणी मेला शुरू हो रहा है, उसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु देवघर और बासुकिनाथ पहुंचते हैं, ऐसे में वहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी सुदृढ़ होगी. पहले जैसी सुरक्षा व्यवस्था को अपनाया गया था, उसे बरकरार रखा जायेगा. अगर पूर्व में कोई कमी रही है तो उसे भी दूर किया जायेगा. ताकि जो भी श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना के लिए आयें. वे शांतिपूर्ण और सुगमतापूर्वक माहौल में जलार्पण कर सकें. साइबर क्राइम रोकने के लिए होगी सख्त कार्रवाई आईजी जी क्रांति कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के जामताड़ा और देवघर जिला में फैले साइबर क्राइम को सख्ती से निबटा जायेगा. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में दोनों जिला की पुलिस ने काफी बेहतर काम किया है. पर इस पर अंकुश लगाने के लिए साइंटिफिक तरीके से कार्रवाई किए जायेंगे. अनुसंधान में तेजी लाकर व ऐसे अपराधियों को सख्त सजा दिलाने का काम होगा. पुलिस द्वारा साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जायेगा. साथ ही साथ वैसे लोग जो इस क्राइम में संलिप्त हैं, उनके भी बैकग्राउंड को खंगाला जायेगा कि किस परिस्थिति में उन्होंने इस धंधे को अपनाया है. इंटर स्टेट को-आर्डिनेशन को किया जायेगा बेहतर कुछ दिन पूर्व पाकुड़ के गोपीनाथपुर में सीमा पार पश्चिम बंगाल से आकर कुछ लोगों ने काफी उपद्रव मचाया था. ऐसे में वहां कुछ दिनों तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. इस विषय में आइजी ने कहा कि वहां के एसपी से इस पर विस्तृत रिपोर्ट मंगा कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास इंटर स्टेट को-आर्डिनेशन को बेहतर बनाने की भी होगी. पुलिस का रोल आमजन के लिए फ्रेंडली होना चाहिए, तभी हम उनका विश्वास जीत पायेंगे. हमारा सूचना-तंत्र मजबूत बनेगा. उन्होंने कहा कि विमेन सेफ्टी, नशे व ड्रग्स के कारोबार के खिलाफ सख्ती बरती जायेगी. नक्सलवाद यहां दुबारा न पनपे, इसके लिए काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें