14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं, झूठे वादे कर भाजपाई जनता को कर रहे दिग्भ्रमित

बासुकिनाथ में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बादल के लिए मांगा वोट

धर्म व जाति के नाम पर समाज को बांट रही भाजपा : हेमंत प्रतिनिधि, बासुकिनाथ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम हेमंत सोरेन के साथ-साथ राजद के स्टार प्रचारक बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बासुकिनाथ पहुंचे. नंदी चौक के पास मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते कहा कि बिना दुल्हा के ही भाजपा वाले चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि इंडिया गंठबंधन का दुल्हा हेमंत सोरेन हैं. तेजस्वी ने भाजपा को बड़का झूठा पार्टी बताया. कहा कि भाजपा वाले धोखा देने के लिए झूठे वादे करते हैं. श्री यादव ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में तेजी से प्रगति कर रहा है. कहा कि भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों के जरिये सत्ताधारी गठबंधन के सदस्यों को डराने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए. यहां के आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया. लेकिन इस बार चुनाव में उन्हें करारा जवाब मिलेगा. तेजस्वी यादव ने भरोसा जताया कि गठबंधन झारखंड में फिर से सत्ता में आयेगा. राज्य तेजी से प्रगति करता रहेगा. कहा कि भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं है. झूठे वादे कर राज्य की जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. कांग्रेस प्रत्याशी बादल के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार गिराने के लिए सालभर से अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्री चील कौओं की तरह मंडरा रहे. भाजपा हिंदू, मुस्लिम, आदिवासी, क्रिश्चियन कह कर लोगों को भड़काने का काम कर रही है. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का आरोप किस आधार पर लगाते हैं. जबकि किसी की पहचान नहीं हुई है. आरोप लगाया कि भाजपा की नजर झारखंड के खनिज, जल, जंगल और जमीन पर है. झूठे केस में मुझे जेल भेजा. विस चुनाव में जनता अपमान का बदला लेगी. उन्होंने लोगों से अपनी सरकार को मजबूत करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बादल को वोट देने की अपील की. मौके पर सांसद संजय यादव, श्यामल किशोर सिंह, पांचू दास, सीताराम मंडल, महादेव यादव, सोनालाल हेंब्रम, सत्यनारायण यादव, अनूज कुमार, पिंकू पंडा, महेशराम चंद्रवंशी, संजीत सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें