राज्य सरकार के मंत्री व पदाधिकारी लूट खसोट में व्यस्त : सीता सोरेन

मलूटी मंदिर में मां मौलीक्षा का दर्शन-पूजन किया. प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:40 PM

शिकारीपाड़ा. भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने गुरुवार को मलूटी मंदिर में मां मौलीक्षा का दर्शन-पूजन किया. प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. बताया कि वर्तमान झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. राज्य सरकार के मंत्री व पदाधिकारी लूट खसोट में व्यस्त हैं. प्रदेश सरकार के मुखिया भ्रष्टाचार के आरोप में कई पदाधिकारियों व सहयोगियों के साथ जेल में हैं. सरकार में सहयोगी दल कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम जेल जा चुके हैं. नलिन सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सात बार विधायक के कार्यकाल व एक बार मंत्री पद पर रहते हुए भी शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मूलभूत समस्याओं से निजात नहीं दिला पाये. आज भी इस क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण पेयजल, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. मौके पर जिला अध्यक्ष गौरवकांत, उपाध्यक्ष राम नारायण भगत, जिप सदस्य अविनाश सोरेन,जिला मंत्री कामेश्वर गुप्ता, पूर्वी मंडल अध्यक्ष शुभाशीष चटर्जी, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास भगत, नोनी गोपाल पाल, तरुण नंदी, हेमंत साहा, रौशन हेंब्रम, उत्तम पाल आदि मौजूद थे. फोटो- जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करतीं लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन व मौके पर मौजूद अन्य लोग़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version