झारखंड की सभी 14 सीटों पर एनडीए की होगी जीत : अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री ने जामा के गांवों का किया दौरा, प्रत्याशी सीता सोरेन की जीत की बनायी रणनीति
जामा. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में जामा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में घूम-घूमकर जनसंपर्क अभियान चलाया. आसनजोर पंचायत के सिलांदा, केंदुआबहियार, पूसाबहियार, भटनियां पंचायत के कुंडाडीह, नकटी, पहरीडीह आदि गांव का भ्रमण कर उन्होंने केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन को दुमका लोकसभा में पूरा स्नेह मिल रहा है. राज्य में भाजपा का जनाधार काफी बढ़ा है. सभी 14 लोकसभा सीट जीत रहे हैं. हम पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनायेंगे. अब बारी है दुमका, राजमहल और गोड्डा की, जहां एक जून को चुनाव होना है. जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. सिलांदा गांव में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इंद्रकांत यादव ने लिखित पत्र देकर कहा कि जिले में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण शून्य है. आरक्षण के लाभ से दुमका जिला वंचित है. क्योंकि जिले में ओबीसी आरक्षण शून्य कर दिया गया है, जिससे हमारे पिछड़े समाज के युवाओं को सरकारी नौकरी समेत अन्य लाभ लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर प्रदेश मंत्री सह जामा विधानसभा प्रभारी रविकांत मिश्रा, आनंदी राउत, राजू मंडल, सनत मुसूफ, राजधर मुसूफ बंसीधर मुसूफ, मोहन राउत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है