बासुकिनाथ. गोड्डा से भाजपा उम्मीदवार डॉ निशिकांत दुबे की बहन चंपकलता ने गुरुवार को बासुकिनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया. इस दौरान केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं के हित में कई जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. चंपकलता ने डॉ निशिकांत दुबे के द्वारा पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का हवाला देते हुए मतदाताओं से पुनः जिताने की अपील की. मौके पर बासुकिनाथ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पूनम देवी, वरीय नेता आशुतोष कुमार सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद निमाय बाउरी, मीडिया प्रभारी रमेश मिश्रा, संदीप कुमार पांडेय, भाजपा नगर महामंत्री कार्तिक राव, राजेश गुप्ता, पप्पू सिंह एवं अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है