दुमका सांसद सुनील सोरेन ने तीन राज्यों में भाजपा को मिली जीत पर कहा है कि देश की जनता का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है.गारंटी को देश की जनता स्वीकार करती है. यही वजह रही कि हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड सफलता मिली. जनता ने जनादेश दे दिया है. वह भी जानती है हमारे लिए, हमारे परिवार, समाज, राज्य और देश के लिए सर्वोत्तम भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी का नेतृत्व है. सुनील सोरेन ने कहा कि घमंडिया गठबंधन से जुड़े सभी नेता स्वार्थी और मौकापरस्त हैं. न कोई नीति है न नीयत और न ही नेता. जाहिर है एक नाव में ये सवार तो हो गये हैं. पर सभी अपने पतवार से इसे चलाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में इनका डूबना तय है. श्री सोरेन ने कहा कि मोदी की गारंटी पर जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भी विश्वास करेगी और प्रचंड बहुमत से एक बार फिर हमें देश में सेवा का मौका देगी.
जरमुंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद के मौजूदगी में नंदी चौक पर जुलूस के शक्ल में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर आतिशबाजी की. कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने कहा कि भाजपा का ये सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सनातन की जीत है. पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जनादेश दिया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों को जनता के बीच ले जाने में अथक परिश्रम किया. पीएम मोदी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि जनता ने डबल इंजन की सरकार के लिए भरोसा जताया है. जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की दिशा में अपना संदेश दे दिया है. मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष पूनम देवी, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मनोरमा देवी, रविकांत मिश्रा, महेश कुमार गण, विजय प्रसाद, आशुतोष सिंह, स्वरूप सिन्हा, विश्वंभर राव, सुभाष राव, गौरवकांत, रंजीत पांडेय, जयप्रकाश शर्मा, मनोरमा देवी, पप्पू कुमार सिंह सहित दर्जनों अन्य मौजूद थे.
Also Read: दुमका : एसकेएमयू में पीजी दाखिले के लिए पहला मेरिट लिस्ट जारी, आज से शुरू होगी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन