धर्मस्थान में रामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ शुरू

23 अप्रैल तक चलेगा. रामदरवार में पूजा-अर्चना के पश्चात पाठ की

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:51 PM

दुमका. दुमका के हृदयस्थली टीन बाजार चौक में अवस्थित धर्मस्थान मंदिर से इन दिनों रामचरितमानस की चौपाइयां गूंज रही है. दरअसल इस मंदिर में रामनवमी के अवसर पर सोमवार से रामचरित्र मानस नवाह परायण महायज्ञ शुरू हुआ है जो 23 अप्रैल तक चलेगा. रामदरवार में पूजा-अर्चना के पश्चात पाठ की शुरूआत कराने वाले धर्मस्थान मंदिर के मुख्य पुजारी नेपाल चंद्र झा और समिति के सदस्य दीपक स्वर्णकार ने बताया कि रामचरित्र मानस नवाह परायण महायज्ञ 23 अप्रैल हवन पुर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा. 22 अप्रैल तक प्रत्येक दिन सुबह 7 से 2 बजे तक कीर्तन व भजन एवं संध्या 7.30 से 9 बजे तक रामकथा का प्रवचन बनारस से आये पंडित महेंद्र शास्त्री द्वारा दिया जायेगा. साथ ही पाठ में देवघर से आये 15 पंडितों द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है. श्री स्वर्णकार ने बताया कि महायज्ञ की समाप्ति 23 अप्रैल को हवन व महाप्रसाद के वितरण के साथ होगा.

Next Article

Exit mobile version