दुमका सेंट्रल जेल में छापेमारी, वार्डों में ली गयी गहन तलाशी

हंसडीहा थाना के पुलिस ने 19 अक्तूबर को राधेश्याम मंडल से 1.13 लाख की छिनतई के आरोप में दो दिसंबर को जसीडीह के एक घर से तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह तीन मंजिला घर की छत से कूद गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 5:05 AM

दुमका : धनबाद के जेल में हुई गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या की घटना को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है. बुधवार की देर शाम प्रशासनिक टीम ने दुमका सेंट्रल जेल में छापेमारी की. एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार के नेतृत्व में सभी वार्डों की सघन जांच की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद जेल में शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद झारखंड के अन्य जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. साथ ही साथ जेलों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में दुमका के सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार के नेतृत्व में दुमका अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार के अलावा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी व भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल को जांच अभियान में शामिल किया गया है. सेंट्रल जेल के अंदर सभी वार्डों व सेल की जांच की जा रही है. जांच देर रात तक जांच चलने की संभावना बताई जा रही है.


कस्टडी के दौरान लूट के आरोपी के भागने का मामला

गिरिडीह में राधाकृष्ण ज्वेलर्स के मालिक से चांदी के आभूषण से भरा बैग व हंसडीहा में राधेश्याम मंडल से 1.13 लाख रुपये झपट्टा मारकर लूट लेने वाले गिरोह के शातिर अपराधी ओडिसा के चंदन राव के तीन दिसंबर की शाम धनबाद के मेडिकल कालेज अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार हो जाने के मामले में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने संज्ञान लेते हुए हंसडीहा थाना के हवलदार सुनीम कुमार व संतरी अशोक कुमार महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आरोपित ओडिशा राज्य के जाजापुर जिले के कोरोई थाना क्षेत्र के पुरबाकोटे गांव का रहने वाला है और पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के थाना पंडुआ के पंडुआ शेखपुकुर गांव में रहते हुए वारदात को अंजाम दिया करता था. हंसडीहा थाना के पुलिस ने 19 अक्तूबर को राधेश्याम मंडल से 1.13 लाख की छिनतई के आरोप में दो दिसंबर को जसीडीह के एक घर से तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह तीन मंजिला घर की छत से कूद गया था. जिसमें उसके पैर में चोट आई थी. धनबाद के मेडिकल कालेज अस्पताल में उसे रेफर कर दिया गया था. वहां के कैदी वार्ड में पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था. हंसडीहा थाना के सुनीम कुमार व अशोक महतो को उस पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था. वह दोनों जवानाें को चकमा देकर वार्ड से फरार हो गया. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि अपराधी के भाग जाने में पूरी तरह से जवानों की लापरवाही है. इसलिए तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया है.

Also Read: दुमका : गोविंदपुर में गोवर्धन योजना से बनाया जा रहा है बायोगैस प्लांट

Next Article

Exit mobile version