दुमका से बाइक चुराने वाला राजमहल का युवक गिरफ्तार

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गठित विशेष टीम लगातार छापामारी में लगी है. भविष्य में इस प्रकार एंव अन्य अपराध में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के प्रयास जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2024 5:43 AM
an image

दुमका नगर थाना के पास संदीप रक्षित की बुलेट चोरी के मामले में स्थानीय पुलिस ने साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के जमलागढ़ डकैत टोला के रहनेवाले स्व मुस्तफा शेख के बेटे 22 वर्षीय करीमूल शेख को धर दबोचा है. चोरी की गयी बुलेट बरामद कर ली है. इसी घर से चोरी गयी एक और मोटरसाइकिल को पिछले सप्ताह ही पुलिस ने राजमहल के ही अपराधियों की गिरफ्तारी व उनकी निशानदेही पर बरामद की थी. शुक्रवार को नगर थाना में प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि पकड़ा गया करीमूल शेख आदतन अपराधी है. इस तरीके के कई वारदातों में उसकी संलिप्तता रहा है. वह पहले भी जेल जा चुका है. जिले से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अपराधियों के गिरोह के दो सदस्यों को इससे पहले 25 दिसंबर को साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र से ही दबोचा गया था. इनमें अब्दुल मोतालिक पे- गुलाब शेख साकिन-कछुवाकोल नारायपुर थाना राजमहल व दूसरा अकरम शेख उम्र-23 वर्ष पे-नावेर शेख साकिन मानसिंग्हा थाना राजमहल शामिल था. इन दोनों के पास से चोरी के दो बाइक बरामद हुई थी. इसके अलावा इनलोगों के पास से लॉक तोड़ने का औजार व मास्टर चाभी आदि की बरामदगी हुई थी.

एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने जमलागढ़ डकैत टोला में की छापेमारी, बुलेट बरामद

तब पूछताछ में दोनों पकड़ाये अपराधकर्मी की निशानदेही पर दुमका थाना क्षेत्र के बढ़ईपाड़ा स्थित अन्य अपराधकर्मी अंजन साह के घर के पास पोखरा के पास से चोरी के दो अन्य बाइक बरामद हुई थी. बाद में अंजन को भी पुलिस ने जेल भेजा था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गठित विशेष टीम लगातार छापामारी में लगी है. भविष्य में इस प्रकार एंव अन्य अपराध में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के प्रयास जारी है. टीम में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक अमित रविदास व आकाश भारद्वाज, पुनि सह थाना प्रभारी नगर इंस्पेक्टर अतीन कुमार, एसआई रविशंकर कुमार, अजीत कुमार, एएसआई अभिमन्यु चौधरी व राजन कुमार सिंह शामिल थे.

Also Read: दुमका : पंचायत स्वयंसेवक आठ जनवरी के बाद फिर से आंंदोलन में कूदने की बना रहे योजना

Exit mobile version