Lok Sabha Election 2024 : राजनाथ सिंह ने दुमका में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. रक्षा मंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसी के माई के लाल में दम नहीं है कि वो आरक्षण खत्म कर दे. राजनाथ सिंह दुमका से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए थे.
पीएम का सपना देश में गरीबी खत्म करने का
इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए कामों को गिनवाया. राजनाथ सिंह ने कहा नरेंद्र मोदी का सपना भारत की गरीबी मिटाने का है. उन्होंने कहा कि शायद ही कोई व्यक्ति यहां मौजूद होगा जिसे 5 किलो अनाज नहीं मिलता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से पांचवें स्थान तक ले कर गए.
कांग्रेस और झामुमो के ऊपर साधा निशाना
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों को जेल की हवा खाई है. कांग्रेस और झामुमो के ऊपर झूठ बोलकर राजनीति करने के आरोप लगाया.
राजनाथ सिंह बोले किसी के माई के लाल में दम नहीं
राजनाथ सिंह ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष भाजपा के ऊपर आरक्षण खत्म करने का झूठा आरोप लगाता है. लेकिन मैं कहता हूं कि आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे. उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि किसी के माई के लाल में दम नहीं की आरक्षण को खत्म कर दे. उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपका आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता है.
राजनाथ सिंह बोले- जांच एजेंसी की कार्रवाई में सरकार का कोई हाथ नहीं
ईडी जांच मामले में राजनाथ सिंह ने कहा कि जांच एजेंसी की कार्रवाई में सरकार कुछ नहीं करती है. आपने भ्रष्टाचार किया है तभी आप पर कार्रवाई हो रही है. अगर आप निर्दोष हैं तो कोर्ट में जाइए लेकिन कोर्ट से भी आपको राहत नहीं मिलती है. आपको जमानत तक नहीं मिलती. मतलब साफ है कि आपने भ्रष्टचार किया है. उन्होंने जेल में बंद झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और कहा कि पहली बार हमने देखा कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री 24 घंटे तक लापता रहा.
सीता सोरेन के नामांकन के बाद सभा की
आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दुमका से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में प्रचार करने आए थे. सीता सोरेन ने अक्षय तृतिया के दिन नामांकन किया. बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री लुइस मरांडी और सारठ विधायक रणधीर सिंह मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने दुमका के यज्ञ मैदान में सीता सोरेन के लिए वोट मांगे.
Also Read : Lok Sabha Election 2024 Rally LIVE: बाबूलाल मरांडी पहुंचे साहिबगंज, जनसभा को करेंगे संबोधित