बासुकिनाथ में राम-जानकी विवाह धूमधाम से संपन्न
महिलाओं ने वैवाहिक गीत गाये, पूरा मंदिर परिसर वैवाहिक गीतों से गूंजता रहा. मंदिर में राम-जानकी के विवाह को देखने के लिए स्थानीय भक्त व श्रद्धालु देर रात तक जमे रहे.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में शुक्रवार को राम-जानकी विवाह धूमधाम से सम्पन्न हो गया. मंदिर प्रांगण में वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष पंचमी की मध्य रात्रि पारंपरिक मान्यताओं के साथ राम-जानकी विवाह सम्पन्न हुआ. महिलाओं ने वैवाहिक गीत गाये, पूरा मंदिर परिसर वैवाहिक गीतों से गूंजता रहा. मंदिर में राम-जानकी के विवाह को देखने के लिए स्थानीय भक्त व श्रद्धालु देर रात तक जमे रहे. राम विवाह भक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ. राम-जानकी मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था. वहीं विवाहोपरांत उज्ज्वल कुमार झा के अगुआई में सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ. मंदिर के प्रधान तीर्थ पुरोहित के वंशज पंडित प्रेम शंकर झा ने बताया कि बासुकिनाथ मंदिर परिसर स्थित राम जानकी मंदिर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार यह राम-जानकी विवाह उत्सव संपन्न हुआ. वर्षों पूर्व उनके दादा सह मंदिर के प्रधान तीर्थ पुरोहित पंडित स्वर्गीय नैना लाल झा को बाबा फौजदारीनाथ ने स्वप्न में आभास देकर मंदिर परिसर में अपने अनन्य भक्त श्रीराम के विवाह का धूमधाम से आयोजन करने का संकेत दिया. मंदिर पुजारी प्रेमशंकर झा ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय नैना लाल झा ने बाबा फौजदारीनाथ के आदेश को शिरोधार्य मानकर वर्षों पूर्व से मंदिर परिसर में राम जानकी विवाह की परंपरा की शुरुआत की थी, जो बरकरार है. आयोजन को सफल बनाने में पंडित मनोज कुमार झा, ओमप्रकाश झा, चंदन झा, संतोष झा आदि पंडित पुरोहित लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है