13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : सामूहिक दुष्कर्म की घटना से फिर शर्मसार हुआ रामगढ़, एक आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ थाना प्रभारी अरबिंद कुमार राय ने कहा कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता की मेडिकल जांच करा ली गयी है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सामूहिक बलात्कार की घटना ने एक बार फिर से रामगढ़ को शर्मसार कर दिया है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की 35 वर्षीय विवाहित महिला के साथ तीन आरोपियों बिरनाट मुर्मू उर्फ बर्नार्ड मुर्मू, फ्रांसिस मुर्मू तथा अर्नेट मुर्मू पर सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है. घटना 26 जनवरी की बतायी जाती है. पीड़िता के अनुसार गणतंत्र दिवस के दिन वो घर में अकेली थी. उसे अकेला पाकर तीनों आरोपी उसके घर घुस गए तथा उसके साथ तीनों ने बारी-बारी से बलात्कार किया. किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर वे लोग बलात्कार करने के बाद उसके घर से चले गए. इसके बाद अपने परिजनों को पीड़िता ने आपबीती सुनायी तथा परिजनों के साथ 28 जनवरी को रामगढ़ थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. तीनों आरोपी उसी गांव के निवासी हैं. तीनों आरोपियों में बिरनाट मुर्मू उर्फ बर्नार्ड मुर्मू तथा फ्रांसिस मुर्मू सगा भाई है. पीड़िता के लिखित आवेदन पर भादवि की धारा 376 डी के तहत कांड संख्या 12/2024 के तहत रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने एक अभियुक्त अर्नेट मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि शेष दोनों अभियुक्त फरार हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

रामगढ़ थाना प्रभारी अरबिंद कुमार राय ने कहा कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता की मेडिकल जांच करा ली गयी है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले के अनुसंधान का जिम्मा एसआई अनुज कुमार सिंह को दिया गया है. शेष दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है. शीघ्र ही उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: दुमका : जनजातीय हिजला मेला 16 फरवरी से 21 को, ट्राइबल फैशन शो का भी होगा आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें