रामगढ़ में बिजली आपूर्ति बदहाल, मंगलवार को घंटों गायब रही बिजली
रामगढ़ प्रखंड में विद्युत आपूर्ति को सुचारु करने की दिशा में विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उदासीन बने हुए
रामगढ़. प्रखंड में बिजली आपूर्ति की बदहाली दूर होने का नाम नहीं ले रही. पूरे मई माह तक बदहाल रही विद्युत व्यवस्था की स्थिति जून में भी किसी तरह का सुधार नहीं हुआ है. बल्कि जून में स्थिति और भी खराब हो गयी है. जून महीने में प्रतिदिन 33000 किलो वाट के विद्युत संचरण लाइन में कथित फॉल्ट की बात बताकर बारह-तेरह घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है. लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन, चार जून को भी सुबह छह बजे से नौ बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इसके बाद दोपहर में एक बार फिर लगभग ढाई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित है. इस समय में पूछने पर विद्युत पावर स्टेशन के कर्मी ने बताया कि 33000 किलो वाट के विद्युत संरक्षण लाइन में फॉल्ट हो गया है. सोमवार की रात 10:30 बजे से लेकर लगभग 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित थी. जबकि दिन में भी सोमवार को लगभग छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद थी. रविवार एवं शनिवार को भी 10-10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद थी. पिछले मई माह में हर दूसरे दिन 10 से 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित थी. मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोकसभा चुनाव परिणाम की जानकारी दूरदर्शन के माध्यम से लेने वाले लोगों को भी काफी निराशा हुई. बिजली की आपूर्ति बंद रहेंगे के कारण बहुत सारे लोग समय पर चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त करने से वंचित रह गए. रामगढ़ प्रखंड में विद्युत आपूर्ति को सुचारु करने की दिशा में विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उदासीन बने हुए हैं. लगातार हो रही विद्युत आपूर्ति की गड़बड़ी को ठीक करने की बजाय 33000 किलो वाट के विद्युत संचरण लाइन में फॉल्ट होने की बात बताकर वे अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. हल्की सी बारिश होते ही घंटों तक विद्युत आपूर्ति का बंद रहना यहां के लिए आम बात हो गई है. जिसके कारण विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है