13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ के जोगिया में अवैध रूप से चल रहे आरा मील को किया सील,लकड़ी के अवैध कारोबार पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

लाखों रुपये मूल्य की अवैध लकड़ी जब्त, वन विभाग की छापेमारी टीम ने आरा मील को किया सील

रामगढ़. प्रखंड के जोगिया में चल रहे लकड़ी के अवैध व्यापार के विरुद्ध वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जोगिया में पिछले कुछ समय से अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा था. रेंजर दुमका एसडी सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार वन विभाग को पिछले कुछ समय से जोगिया में आरा मिल के अवैध संचालन की सूचना मिल रही थी. शंकर शाँ मील कई वर्षों से चल रहा था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार वन क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी आरा मील को विभाग ने बंद कर दिया था. जोगिया के शंकर शाँ मील के संचालक संजय जायसवाल को भी लकड़ी मिल को बंद करने का निर्देश दिया गया था. वर्ष 2023 के अक्तूबर माह में लकड़ी मील के स्टॉक का निष्पादन एक माह के अंदर कर मील को बंद करने का आदेश विभाग ने संचालक को दिया था. लकड़ी मील को बंद करने के विभागीय आदेश के बावजूद संचालक द्वारा चोरी छिपे लकड़ी मील को चलाये जाने की सूचना मिल रही थी. सूचना के बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक के निर्देश पर भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी पुष्कर काले तथा वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह के नेतृत्व में विभाग के छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम में वनरक्षी सुदेश रंजन, बासुकीनाथ, सबल मुर्मू, विनय कुमार सहित 12 लोग शामिल थे. छापामारी टीम ने बुधवार को शंकर शाँ मील में छापा मारा. वन विभाग की टीम को देखते ही मील के कर्मी तथा संचालक फरार हो गए. टीम ने मील में बड़ी मात्रा में मौजूद शीशम गम्हार सहित विविध प्रजातियों के लकड़ी को जब्त कर लिया है. साथ ही उपकरण सहित लकड़ी मील को सील कर दिया गया है. डीएफओ के अनुसार लकड़ी मिल में मौजूद लड़कियों का आकलन किया जा रहा है. साथ ही वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मील के संचालकों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया भी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें