Loading election data...

राज्य में मंत्री-मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं, भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के लिए भाजपा को विजय का आशीर्वाद दें : सीता सोरेन

प्रखंड के नौखेता, आमजोला, सिंदुरिया, कोनापाथर, कनीया जमाय, मोहनपुर, भातुडिया बी, धोबा, बड़ी रणबहियार, छोटी रणबहियार, मडगांवा, गंगवारा सहित दर्जनों गांवों में सभा कर मोदी की गारंटी से लोगों को अवगत कराया

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 8:04 PM

रामगढ़. दुमका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने शनिवार को रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जन आशीर्वाद जनसंपर्क यात्रा निकाल कर दर्जनों गांवों के ग्रामीणों से विजय का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान प्रखंड के नौखेता, आमजोला, सिंदुरिया, कोनापाथर, कनीया जमाय, मोहनपुर, भातुडिया बी, धोबा, बड़ी रणबहियार, छोटी रणबहियार, मडगांवा, गंगवारा सहित दर्जनों गांवों में सभा कर मोदी की गारंटी से लोगों को अवगत कराया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने के कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बाहरी लोगों का कब्जा हो गया है. सोरेन परिवार की बड़ी बहू होने के नाते पार्टी में मुझे जो अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. षड्यंत्र के तहत मुझे अलग थलग कर दिया गया. इसलिए मुझे मोदी जी के सबसे बड़े परिवार में शामिल होना पडा. यहां आकर मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि कोरोना काल में जब पूरा देश बंद हो गया तो मोदी जी ने देश के 80 करोड़ परिवारों को लगातार मुफ्त अनाज दिया जो आज भी जारी है और अगले पांच वर्षो तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि किसान समृद्धि योजना प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस, बड़ी-बड़ी सड़क एवं रेल परियोजना के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं मोदी सरकार की ही देन है. देश की खुशहाली के लिए एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुमका लोकसभा से भाजपा को एक बार फिर से विजयी बनाने की लोगों से अपील की. राज्य की गठबंधन सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री से लेकर पदाधिकारी तक सभी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. भ्रष्टाचार के कारण मंत्री एवं मुख्यमंत्री के साथ-साथ बड़े अधिकारी जेल जा रहे हैं. मंत्री के करीबी के यहां से कालाधन निकल रहा है. झारखंड का पत्थर, बालू, कोयला की अवैध लूट से इनलोगों ने झारखंड को कंगाल कर दिया. उन्होंने आगामी एक जून को अधिक से अधिक संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील की. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीतापुर बाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो, जमा विधानसभा प्रभारी रविकांत मिश्रा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अमिता रक्षित सहित बड़ी संख्या में भाजपा के स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version