फोटो 4 डीयूएम 113 प्रतिनिधि, रामगढ़ उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय कडबिंधा में सामाजिक तत्वों ने सोमवार की रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जीवन मोदी के अनुसार सोमवार को स्कूल में हुई छुट्टी के समय तक सब कुछ ठीक-ठाक था. जब मंगलवार को स्कूल खुला तो विद्यालय के प्रथम तल पर अवस्थित स्मार्ट क्लास का दरवाजा खुला हुआ मिला. जबकि सीढ़ी वाले दरवाजे का ताला बंद था. जब शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य प्रथम तल पर अवस्थित स्मार्ट क्लास में पहुंचे तो देखा ग्रिल एवं दरवाजा दोनों का ताला टूटा हुआ था. साथ ही स्मार्ट क्लास में लगा हुआ टेलीविजन स्क्रीन. इनवर्टर, बैट्री एवं साउंड बॉक्स गायब था. प्रभारी प्रधानाध्यापक के अवकाश पर होने के कारण शिक्षकों ने उन्हें मोबाइल फोन पर विद्यालय में चोरी की सूचना दी. इसके बाद रामगढ़ थाने को सूचना दी गई. सहायक शिक्षक अबिदानंद हेंब्रम की लिखित आवेदन पर रामगढ़ थाने में सुसंगत धाराओं के तहत अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है