10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : रामगढ़ थाने की पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चार बाइक बरामद

बरामद चार बाइक में से रामगढ़ थाना क्षेत्र से 26 व 28 नवंबर को चोरी की गयी दो बाइक शामिल है, जबकि दो बाइकों के मालिक पता पुलिस कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों द्वारा दोनों किशोरों से बाइक मालिकों की रेकी करायी जाती थी.

दुमका : बाइक चोरों के अंतरजिला गिरोह को पकड़ने में रामगढ़ थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की चार बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी में शामिल दो किशोरों को भी निरुद्ध किया है. पकड़े गये लोगों में पाकुड़ जिला अंतर्गत महेशपुर थाना क्षेत्र के बलिया डंगाल निवासी लखन साह का पुत्र दिनेश साह तथा दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के काठीकुंड निवासी जगदीश मंडल का पुत्र नकुल मंडल शामिल है. निरुद्ध किशोरों में गोड्डा जिले के देवडांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव का दो किशोर शामिल हैं. गुरुवार को जरमुंडी एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 26 नवंबर को रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुशबेदिया गांव के रुबीलाल हांसदा ने भुसकीबाड़ी हटिया से बाइक चोरी की शिकायत की थी. रामगढ़ थाने कांड संख्या 88/2023 दर्ज था. उद्भेदन के दौरान बाइक चोर गिरोह का पता लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. गुप्त सूचना पर नकुल मंडल व दिनेश साह को गिरफ्तार किया गया. निशानदेही पर काठीकुंड के तेलियाचक से एक, पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसकेंद्री से दो तथा महेशपुर थाना क्षेत्र के ही बलिया डंगाल से एक बाइक बरामद की गयी. छापेमारी दल में काठीकुंड सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय, एसआइ इंतेखाब आलम, जवान मनोज कुमार सिंह, सुधीर लेयांगी, प्राण टुडू व अजय कुमार सिंह शामिल थे.


किशोरों से करायी जाती थी बाइक मालिकों की रेकी

बरामद चार बाइक में से दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र से 26 व 28 नवंबर को चोरी की गयी दो बाइक शामिल है, जबकि दो बाइकों के मालिक पता पुलिस कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों द्वारा दोनों किशोरों से बाइक मालिकों की रेकी करायी जाती थी. इन्हीं के इशारे पर गिरोह के सदस्य बाइक लेकर फरार हो जाया करते थे. बताया कि कांड का एक ओर आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है. इसी वर्ष अगस्त में भी रामगढ़ पुलिस ने चोरी की सात बाइक बरामद करने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Also Read: बोकारो : बीएसएल मैनेजर के बंद आवास से 10 लाख की चोरी, पड़ोसी ने फोन कर दी ताला टूटने की जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें