Loading election data...

रामनवमी पर महावीरी पताके के साथ विभिन्न अखाड़ों ने निकाला जुलूस, चहुंओर गूंजते रहे नारे.. एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम

गाजे-बाजे और विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी के साथ निकाले गये महावीरी जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:57 PM

दुुमका. उपराजधानी दुमका में श्रीरामनवमी का त्योहार शांति-सदभाव तथा हर्ष व उल्लास के साथ मना. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और बजरंगबली की घर-घर में पूजा हुई. पूजा अर्चना के बाद घर-घर में महावीरी झंडा लगाया गया. मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. धर्मस्थान सहित तमाम मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इधर दोपहर बाद करीब तीन बजे से अलग-अलग मुहल्लों के अखाड़ों से महावीरी जुलूस निकाली निकाली गई जिसमें युवाओं ने पारम्परिक अस्त्रों के साथ भाग लिया. लाठी खेल कर और कई करतब दिखा कर युवाओं ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. दुमका शहर में 19 अखाड़ों ने महावीरी जुलूस निकालने की अनुमति थी. देर शाम तक अधिकांश अखाड़ों से महावीरी जुलूस निकल गया था. टीन बाजार के अखाड़े में विभिन्न देवी देवताओं की झांकी शामिल थी. जुलूस में शामिल युवाओं में भारी उत्साह था. इस दौरान जयकारे गुंजते रहे एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम-जय श्री राम…. देर शाम तक महावीरी जुलूस निकालने वाला समितियों में रसिकपुर, रसिकपुर खैरापाडा, दुधानी, खिजुरिया,टीन बाजार, कुमारपाड़ा, डंगालपाड़ा, कानु पाड़ा, मोरटंगा रोड, हिजला रोड शामिल थी. दुमका में रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाले गये अखाड़ों में लोगों के लिए कई सेवा समितियों के द्वारा शरबत, पानी व फल की व्यवस्था की गई थी. जय माता दी सेवा समिति के द्वारा टीन बाजार चौक में राम-हनुमान भक्तों की सेवा के लिए फल, शरबत, ठंडे पानी, प्रसाद और साथ में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था गई की थी. वही टाटा शोरूम स्थित बजरंगबली लोकनाथ साई मंदिर के द्वारा रामनवमी अखाड़ा वालों के लिए प्रसाद वितरण किया गया.वीर कुंवर सिंह चौक में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के द्वारा पानी व शरबत की व्यवस्था की गई थी. कुलदीप सिंह चौक, मारवाड़ी चौक में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा शरबत व टॉफी की व्यवस्था की गई थी. अभाविप जैसे छात्र संगठन भी इस दिशा में सक्रिय दिखे. —

Next Article

Exit mobile version