रामगढ़ के मजदूर की केरल में हुई मौत
रोजगार की तलाश में केरल गये रामगढ़ के कंजवे शहर टोला निवासी सुनातन हांसदा की मौत तीन मई को केरल में हो गयी
रामगढ़. रोजगार की तलाश में केरल गये रामगढ़ के कंजवे शहर टोला निवासी सुनातन हांसदा की मौत तीन मई को केरल में हो गयी. वह कुछ माह पूर्व रोजगार के सिलसिले में केरल चला गया था. केरल में वह मसाले की खेती में काम कर रहा था. शुक्रवार तीन मई की रात कोयंबटूर रेल पुलिस ने मोबाइल फोन पर मृतक सुनातन हांसदा के परिजनों को उसके मौत की सूचना दी. मृतक सुनातन का परिवार काफी गरीब है तथा जीवन निर्वाह के लिए मजदूरी पर निर्भर है. सुनातन हांसदा की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के बड़े भाई बबलू हांसदा ने अपने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए दुमका के उपायुक्त से अपने मृत भाई के पार्थिव शरीर को उसके अंतिम संस्कार के लिए केरल से रामगढ़ तक लाने की व्यवस्था करने की मांग की है. पिछले कुछ वर्षों से रामगढ़ एवं आसपास के प्रखंडों से बहुत बड़ी संख्या में मजदूर मसाले की खेती सहित अन्य कार्यों में मजदूरी के लिए केरल जाने लगे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता जीतलाल राय ने भी मृतक के पार्थिव शरीर को लाने की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है