कलाईबाड़ी व आसपास के जंगलों में बेरोकटोक पेड़ों की कटाई जारी
बुद्धिजीवियों का कहना है कि हर साल करोड़ों की राशि खर्च कर जंगल में पेड़ लगाने के बदले पहले से जंगलों में मौजूद पेड़ों की रखवाली करने से जंगल हरा-भरा रहेगा
रानीश्वर. रानीबहाल वनक्षेत्र के कलाईबाड़ी व आसपास के जंगलों में कीमती पेड़ों की कटाई बेरोकटोक जारी है. इससे वन विभाग भी बेख़बर है. महेषबाथान टोंगरा सड़क के किनारे कलाईबाड़ी, डुमरा आदि जंगलों में सोनाझुरी पेड़ों की कटाई जारी है. कहीं-कहीं लगभग सभी पेड़ों की कटाई किये जाने से जंगल खाली हो गया है. बताया जा रहा है कि जंगल खाली हो जाने से वन विभाग की ओर से फिर से पेड़ लगाने का योजना स्वीकृत किया जायेगा. स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि हर साल करोड़ों की राशि खर्च कर जंगल में पेड़ लगाने के बदले पहले से जंगलों में मौजूद पेड़ों की रखवाली करने से जंगल हरा-भरा रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है