मसलिया क्षेत्र में पेड़ों की कटाई जोरो पर

कटा हुआ लकड़ी के कई बोटा

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:23 PM

मसलिया. मसलिया अंचल क्षेत्र की धोबनाहरिनबहाल पंचायत के हरिनबहाल गांव में पेड़ों की कटाई हुई है. लोग हरे पेड़ो पर आरा चलवाकर चांदी काटने में लगे है. इस गांव में 9 बोटा लकड़ी लिप्ट्स व आम का कटा हुआ है. सरकार एक ओर जहां पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक साल वन विभाग से पौधरोपण करा रही है. वहीं दूसरी ओर लोग निजी स्वार्थ के लिए हरे पेड़ों पर आरा चलवा रहे है. पेड़ों की कटाई के लिए ग्राम स्तर पर कई लकड़हारा व बिचौलिया हैं, जो लोगों से ओने पौने भाव में लेकर बंगाल के राजनगर भेजने का काम करते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version