रानीश्वर मेले से लौटते वक्त पलटी टेंपो, एक की मौत चार घायल

दुर्घटना के बाद चालक टेंपो लेकर हुआ फरार, टेंपो चालक पर मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:30 PM

रानीश्वरण. सोमवार की देर रात रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरमसिया पथ पर आसनबनी पेट्रोल पंप के समीप टेंपो पलटने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि दुर्घटना में अन्य चार लोग घायल हो गये हैं. हादसे में 18 वर्षीय जिस सुमित माल की मौत हो गई है. वह शिकारीपाड़ा के बरमसिया का रहने वाला था. वहीं घायलों में 15 वर्षीय दाउद माल,16 वर्षीया पुष्पा कुमारी,35 वर्षीया काजोली देवी व 18 वर्षीय मालु दास शामिल है. सभी बरमसिया के रहनेवाले है. जानकारी के मुताबिक रानीश्वर मेला से लौटने के क्रम में टेंपो पलटने से दुर्घटना घटी थी. जानकारी के अनुसार एक टेंपो पर सवार होकर एक दर्जन लोग रानीश्वर मेला से वापस घर लौट रहे थे. उसी क्रम में आसनबनी पेट्रोल पंप के समीप चालक ने टेंपो से नियंत्रण खो दिया और टेंपो सड़क पर ही पलट गई. चश्मदीदों के अनुसार सामने से एक ट्रक आ रहा था और वहां मोड़ भी था. ट्रक की तेज रोशनी से चालक को रास्ता दिखाई नहीं देने की बजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया और टेंपो पलट गया.दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस फोन किया. लेकिन एंबुलेंस काफी देर तक नहीं पहुंची. उसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को टेंपो से सीएचसी रानीश्वर भेजा.जहां चिकित्सक डॉ आजाद शेखर पंडित ने सुमित माल को मृत घोषित कर दिया.तथा अन्य घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद सिउड़ी रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. उधर मृतक का शव रात भर अस्पताल में ही रहा सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के दुमका भेजा. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक टेंपो लेकर भागने में सफल रहा. पर टेंपो का नंबर मिल चुका है. उसके चालक के नाम पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version