रानीश्वर.गोविंदपुर पंचायत के गोविंदडीह से गोविंदपुर, चांपाफुली होते हुए आलगपाथर तक सड़क जर्जर हो गयी है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की है. सिजुआ दिगुली मुख्य सड़क के गोविंदडीह से गोविंदपुर चांपाफुली होते हुए आलगपाथर तक सड़क की लंबाई करीब तीन किलोमीटर है. जिनमें से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से करीब एक दशक पहले गोविंदडीह से गोविंदपुर होते हुए चांपाफुली स्कूल तक पक्की सड़क निर्माण कराया गया था. जो जर्जर स्थिति में है. जगह जगह पत्थर उखड़ गया है. चांपाफुली स्कूल से आलगपाथर तक सड़क कच्ची है. बारिश होने से सड़क पर कीचड़ भर जाता है. जर्जर सड़क से ग्रामीणों के अलावा छात्र-छात्राओं को भी परेशानी झेलना पड़ रहा है. पैदल चलने तथा साइकिल से यातायात करने में भी परेशानी हो रही है. गोविंदपुर गांव के दीपक मांझी ने बताया कि पक्की सड़क से पत्थर उखड़ जाने से पैदल चलने में भी परेशानी होती है. चांपाफुली गांव के सोमनाथ राय ने बताया कि सिजुआ दिगुली मुख्य सड़क के लकड़ाबिंधा से मोहुलबोना तक सड़क बनाया गया है पर मोहुलपुर से चांपाफुली होते हुए गोविंदडीह तक सड़क पक्कीकरण नहीं होने से सभी को परेशानी झेलना पड़ रहा है. आलगपाथर गांव के चंचल घोष ने बताया कि सड़क पक्कीकरण हो जाने से ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है