ओके : कीचड़युक्त रास्ते पर आवागमन करने में हो रही परेशानी, भारी बारिश से पाथरा पुराना पंचायत भवन के समीप जलजमाव से आवागमन यातायात प्रभावित
रानीश्वर बाजार से शिव मंदिर व हटिया तथा रानीश्वर गांव जाने वाले सड़क पर पुराना पंचायत भवन के समीप सड़क पर जलजमाव हो जाने से लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है
रानीश्वर. गुरुवार की शाम व शुक्रवार की सुबह हुई भारी बारिश से किसानों में ख़ुशी है. वहीं लोगों को उमसभरी गर्मी से भी तत्काल राहत मिली है. बारिश से कच्ची सड़कों पर कीचड़ भर गया है तथा जगह-जगह जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से सड़कों पर जलजमाव हो जाने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. भारी बारिश से गोविंदपुर पंचायत के आलगपाथर से चांपाफुली गांव तक जाने वाली कच्ची सड़क पर कीचड़ भर जाने से ग्रामीणों को यातायात करने में परेशानी हो रही है. कच्ची सड़क पर कीचड़ भर जाने से ग्रामीणों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. उधर, रानीश्वर बाजार से शिव मंदिर व हटिया तथा रानीश्वर गांव जाने वाले सड़क पर पुराना पंचायत भवन के समीप सड़क पर जलजमाव हो जाने से लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. पुराना पंचायत भवन में फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जाता है. छोटे-छोटे बच्चे को पानी में उतरकर पार होना पड़ रहा है. सड़क के किनारे जल निकासी नाली है. पर नाली में कचरा भर जाने से तथा उसकी सफाई नहीं होने से वर्षात का पानी बीच सड़क पर ही जमा रह जाता है. किसी भी स्तर से जल निकासी नाली सफाई कराने की व्यवस्था नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है