संवाददाता, दुमका जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने कन्वेंशन सेंटर में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि निर्धारित रूट से मतदान दल मतदान केंद्र तक पहुंचे एवं मतदान संपन्न होने के उपरांत इवीएम भी निर्धारित रूट से ही वज्र गृह तक लाया जाये. किसी भी परिस्थिति में दूसरे रूट का चयन नहीं करें. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में मॉक पोल एवं मतदान समय से प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन जीरो एरर के साथ करें, ताकि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जा सके. इस दौरान एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के जवान वोटिंग कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे. साथ ही निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरश: पालन करेंगे. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई आवश्यक निदेश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है