गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता से क्या कहा ? जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
दुमका में सीएम हेमंत ने आज तिरंगे को सलामी दी. झंडोत्तोलन के बाद उन्होंने पुलिस की परेड को सलामी भी दिया. उन्होंने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार द्वारा किये गये कार्यों का बखान किया
दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से हुआ. जहां सीएम हेमंत सोरेन ने तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस मौके पर शानदार पुलिस परेड का आयोजन भी किया गया था. इस दौरान कोविड नियमों का भी खासा ख्याल रखा गया.
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में सबसे पहले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी शहादत को सलाम नमन किया. इसके बाद उन्होंने परे़ड की सलामी ली. उन्होंने इस मौके पर राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं, और अभिनंदन करता हूं. उन्होंने मौके पर महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू समेत झारखंड के तमाम वीर सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी. साथ ही साथ उन्होंने सरकार द्वारा की गयी उपलब्धियों को भी गिनाना नहीं भूले. आईये जानते हैं उन्होंने राज्य है की जनता से क्या कहा. पेश हैं उनके भाषण की 10 बड़ी बातें.
1. झारखंड सरकार अल्प समय में ही कई क्षेत्रों में विकास के लिए सार्थक प्रयास किये. आप सबों के सहयोग से स्वच्छ, पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासन प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं
2. किसी भी राज्य में शिक्षा विकास का मुख्य आधार होता है. और आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि भारत सरकार द्वारा जारी किए गये शैक्षणिक सूचकांक में विगत एक वर्ष में झारखंड को 29 अंको का फायदा हुआ है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है.
3. संताल परगना प्रमंडल में 20 उत्कृष्ट विद्यालयों के निर्माण के लिए लगभग 72 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है
4. झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों की भाषाओं को ध्यान में रखते हुए मातृभाषा आधारित बहुभाषी शिक्षण व्यवस्था करने के लिए सामग्रियों को विकसित किया गया है. 250 विद्यालयों को विशेष रूप से चिह्नित करते हुए प्रायोगिक तौर पर मातृभाषा आधारित शिक्षण व्यवस्था लागू करने की योजना तैयार की है
5. राज्य के आदिवासी युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के अवसर प्रदान करने हेतु सरकार ने पारदेशीय छात्रवृति योजना लागू की है. भविष्य में इस योजना का विस्तार किया जाएगा। एक छात्र पर लगभग एक करोड़ रुपये की राशि सरकार खर्च कर रही है।
6. झारखंड के युवाओं को राज्य में ज्यादा से ज्य़ादा भागीदारी दिलाने के लिए निजी क्षेत्रों में 75 फीसद आरक्षण का प्रावधान किया है.
7. राज्य सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की है. हमारा प्रयास है कि टैक्स नेट की श्रेणी में आने वालों को छोड़कर शेष सभी वृद्धजनों को इस योजना का लाभ दिलायेंगे.
8. झारखंड सरकार सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना तहत साल में दो बार धोती-लुंगी तथा एक साड़ी 10 रुपये प्रति वस्त्र की दर से उपलब्ध करा रही है. अब तक इस योजना का 51 लाख परिवारों ने फायदा उठाया है
9. झारखंड में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने एवं स्थापित इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए नई झारखंड औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन नीति-2021 लागू की गई है. राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र के सहयोग से 48 करोड़ रुपये की लागत से टाइज स्कीम के अन्तर्गत रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की स्थापना की जाएगी
10. सरकार गरीब और जरुरतमंद दो-पहिया वाहन धारकों को महंगाई से निजात दिलाने लिए आज से 25 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल पर अनुदान देगी. इसके तहत वाहन मालिकों को प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल के लिए 25 रुपये प्रति लीटर की दर से 250 रुपये की राशि उनके खाते में सीधे भेज दी जाएगी.
Posted by : Sameer Oraon