ऋद्धि इलेवन सिउड़ी की टीम बनी क्रिकेट चैंपियन

प्रखंड के सिद्पहाड़ी मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में ऋद्धि इलेवन सिउड़ी ने बामुनडीहा को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:00 PM

प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड के सिद्पहाड़ी मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में ऋद्धि इलेवन सिउड़ी ने बामुनडीहा को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर बामुनडीहा टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 10 ओवर में ऋद्धि इलेवन सिउड़ी टीम छह विकेट खोकर 171 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बामुनडीहा टीम छह विकेट खोकर 138 रन पर सिमट गयी. 33 रनों से ऋद्धि इलेवन टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट का आयोजन मिनाज ऑटो मोबाइल मसलिया की ओर से किया गया था. सहयोग में रॉयल क्लब सिद्पहाड़ी के सदस्य लगे थे. विजेता टीम ऋद्धि इलेवन सिउड़ी को मिजान ऑटो मोबाइल के मो मुबारक अंसारी ने ट्रॉफी प्रदान किया. उपविजेता टीम को हीरो मसलिया के दीपक मंडल के हाथों से पुरस्कृत किया गया. मैन ऑफ द सीरीज राकेश कुमार व मैन ऑफ द मैच सूजन सिंह को मिला. मुख्य अतिथि डॉ मो हनीफ व मो कादिर मौजूद थे. डॉ हनीफ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर कॉमेंटेटर मो मनोवर ताज, मोहसीन अंसारी, सफाइल अंसारी, सिद्दीक अंसारी, गुल मोहम्मद, सब्बार अंसारी, इमरान अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version