श्यामसुंदर स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक की ग्रामीणों ने करायी युवती संग शादी

सोमवार को ग्रामीणों ने एक युवती के साथ शादी करा दी

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:23 PM

रानीश्वर. प्रखंड की गोबिंदपुर पंचायत के आदिवासी बहुल श्यामसुंदरपुर गांव के श्यामसुंदर प्राथमिक स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक कुसुम कानन दास के साथ सोमवार को ग्रामीणों ने एक युवती के साथ शादी करा दी है. जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने उस युवती के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ शादी करा दी है. गांव के मांझी थान में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे, जहां सेवानिवृत्त शिक्षक कुसुम कानन दास ने युवती की मांग में सिंदूर भरा. उसके बाद वह उसे सिउड़ी ले गया. जानकारी के अनुसार कुसुम कानन दास प्राथमिक विद्यालय श्यामसुंदर में शिक्षक के पद पर लंबे समय से पदस्थापित थे. सिउड़ी से आना जाना कर ड्यूटी करते थे. बताया जा रहा है कि उसी समय से शिक्षक का उस लड़की के साथ मिलना जुलना था. करीब एक साल पहले शिक्षक सेवानिवृत्त हुए थे. जानकारी के अनुसार कुसुम कानन की पत्नी मृत्यु हो चुकी है. सेवानिवृत्त के बावजूद उनका यहां आना जाना था. सेवानिवृत्त शिक्षक श्री दास मूलरूप से वीरभूम जिले के आबदारपुर का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version