दुमका में कोयला लदे हाइवा के बीच टक्कर, खलासी की मौत, चालक घायल

दुमका के काठीकुंड में अहले सुबह दो हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक घायल हो गया. फिलहाल, चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2023 12:16 PM
an image

काठीकुंड(दुमका), अभिषेक : दुमका जिले के काठीकुंड में अहले सुबह 2 हाइवा की टक्कर में खलासी की जान चली गयी. यह घटना दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ के काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित सनमत कल्याण अस्पताल से कुछ दूरी पर दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें घंटो की मशक्कत के बाद हाइवा में फसें चालक को निकाल कर इलाज के लिये दुमका भेजा गया. दरअसल, काठीकुंड की ओर से कोयला लदा हाइवा दुमका रेक में कोयला खाली करने के लिये जा रहा था. वहीं सामने से हाइवा कोयला खाली कर अनियंत्रित रफ्तार से आ रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

कैसी घटी घटना

जानकारी के मुताबिक हर ट्रिप पर हाइवा चालकों को बख्शीस दी जाती है. जिस कारण चालक अनियंत्रित रफ्तार में गाड़ियां चलाते हैं. इस क्रम में ओवरटेक से होने वाले हादसे आये दिन देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को भी हुआ हादसा ओवरटेक व दूसरी ट्रिप कोयला लोड करने की जल्दीबाजी का परिणाम माना जा सकता है. काठीकुंड की ओर से आ रहे हाइवा के चालक ने सामने से आ रही अनियंत्रित हाइवा को देख कर अपनी चाल काफी धीमी कर दी थी. बावजूद इसके सामने से आ रही हाइवा ने गलत साइड जाते हुए हाइवा में जबरजस्त टक्कर मार दी. इस घटना में कोयला लदे हाइवा के खलासी अमड़ापाड़ा के रांगा केवट टोला के 20 वर्षीय आनु केवट के सिर पर गंभीर चोट आयी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि आमने सामने की टक्कर में चालक हराधन केवट अपनी सीट पर ही दब गया.

3 घंटे के बाद घायल चालक को निकाला

गाड़ी में पीछे की सीट पर सोयें 15 वर्षीय करण राय को हल्की चोट आयी है. घटना की सूचना मिलते ही काठीकुंड पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची. स्थानीय विधायक नलिन सोरेन व जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा भी घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पहुंचे. 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद क्रेन की मदद से घायल चालक को निकाला जा सका. घायल चालक को इलाज के लिये फूलो झानों मेडिकल ले जाया गया. दोनो हाइवा वाहन अमड़ापाड़ा के बच्चु भगत व रवि भगत की बतायी जा रही है.

Also Read: गिरिडीह के भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद गिरफ्तार, तड़ीपार होने बाद घर में फरमा रहा था आराम
विधायक ने जताया दुख

मौके पर पहुंचे विधायक सोरेन ने घटना पर दुख जताते हुए कोयला गाड़ियों से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि कोयला वाहनों के लिये अलग रूट निर्धारित किये जाने की आवश्यकता है. कोल माइंस एरिया तक रेलवे ट्रैक पहुंच जाने से कई प्रकार की समस्या से बचा जा सकता है, जो सुगम भी साबित होगी. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये उन्होंने जगह जगह स्प्रीड ब्रेकर दिये जाने की आवश्यकता बतायी.

Also Read: नियोजन नीति को लेकर दुमका समेत पूरे संताल परगना में छात्रों ने निकाली रैली, 60-40 नाय चलतो का लगाया नारा

Exit mobile version