Road Accident: दुमका में तीन युवतियों को हाइवा ने कुचला, दो की मौत, नौ घंटे सड़क जाम

Road Accident: झारखंड के दुमका जिले के कुरमाहाट हॉल्ट के पास सड़क किनारे दौड़ रहीं तीन युवतियों को हाइवा ने कुचल दिया. इससे दो की मौत हो गयी, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Guru Swarup Mishra | September 22, 2024 7:29 PM
an image

Road Accident: नोनीहाट (दुमका)-दुमका-भागलपुर स्टेट हाइवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट रेलवे हॉल्ट के समीप कुजी गांव में रविवार की सुबह पांच बजे हाइवा से कुचलकर दो युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल है, उसका इलाज चल रहा है. हादसे में मौत से आक्रोशित लोगों ने नौ घंटे तक सड़क जाम रखी. इससे चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. तीनों युवतियां झारखंड पुलिस में बहाली को लेकर सड़क किनारे दौड़ रही थीं.

सड़क किनारे दौड़ रही थीं युवतियां

मृतका प्रियंका देवी (26 वर्ष) और सोनी देवी (20 वर्ष) दोनों आपस में चचेरी गोतनी थीं. घायल युवती पूजा कुमारी (18 वर्ष) गांव की ही है. तीनों सुबह-सुबह झारखंड पुलिस में बहाली की तैयारी को लेकर सड़क किनारे दौड़ रही थीं. इसी क्रम में कुरमाहाट रेलवे स्टेशन तथा कुजी गांव के समीप भागलपुर की तरफ से आ रहा हाइवा अनियंत्रित होकर इन तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद हाइवा पेड़ से जाकर टकरा गया.

विरोध में सड़क जाम

घायल युवती पूजा को ग्रामीणों ने एंबुलेंस से फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज दुमका इलाज के लिए भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. करीब नौ घंटे तक दुमका-भागलपुर मार्ग पर कुजी कुरमाहाट के समीप जाम लगा रहा. इस कारण सड़क की दोनों ओर करीब चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

आश्वासन के बाद हटा जाम

घटना के बाद सुबह 5:30 से लेकर दोपहर बाद 2.50 बजे तक जाम रहा. जानकारी मिलने पर सरैयाहाट बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद परिजनों ने दोनों मृतकों के आश्रित को सरकारी नौकरी, आपदा प्रबंधन के द्वारा 10-10 लाख रुपए का मुआवजा, आवास और बच्चों के पठन-पाठन की समुचित सरकारी सुविधा दिलाने की मांग रखी. इसके बाद अधिकारियों ने कहा कि नियमानुसार मुआवजा दिलाने की पहल की जायेगी. इसके बाद जाम हटा. हादसे और जाम की खबर मिलने पर विधायक प्रदीप यादव भी पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

Also Read: Giridih News: तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत, एक महिला घायल

Also Read: कल्पना सोरेन गढ़वा से मंईयां सम्मान यात्रा का करेंगी शुभारंभ, JMM की ऐसी है तैयारी

Exit mobile version