प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर लठिया जोरिया श्मशान काली मंदिर के पास अज्ञात हाइवा के धक्के से ऑटो सड़क किनारे पलट गयी. इसमें सवार दो महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गयीं. जामा थाना क्षेत्र के बागझोपा गांव की रहनेवाली घायल महिला की पहचान रीता देवी (45), गुंजन देवी (42) और रिबू देवी (40) के रूप में हुई. तीनों महिला बासुकिनाथ मंदिर सोमवारी को लेकर ऑटो में सवार होकर पूजा करने जा रही थी. तेज रफ्तार हाइवा के कारण ऑटो अनियंत्रित हो गयी. सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल व राजा भगत सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां डॉक्टर पूनम बारला, ड्रेसर नीतीश कुमार व अजय रजक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीजेएमसीएच रेफर किया. दुर्घटना में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गयी. इसका चालक मामूली रूप से घायल है. लोगों ने बताया कि एनएच रोड निर्माण कार्य चलने के कारण रोड किनारे बड़ा-बड़ा बोल्डर रख दिया गया है, जिसके कारण दुर्घटना हुई. वहीं दुर्घटना के बाद हाइवा घटना स्थल से भागने में सफल रहा. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना ले आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है