प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत नंदी चौक के पास अस्पताल जानेवाले मार्ग में ऐंबुलेंस से चकमा खाकर ऑटो पलटा. हादसे में तीन श्रद्धालु घायल हो गये. इसमें चंचला कुमारी 30 वर्ष, अंबिका पांडे 60 वर्ष, दिव्या कुमारी 16 वर्ष घायल हो गये. सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गये. बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन भागलपुर जाने वाली ट्रेन से पांच श्रद्धालु उतरकर इ-रिक्शा से बासुकिनाथ पूजा करने आ रहे थे. घायलों को उसी एंबुलेंस सीएचसी जरमुंडी पहुंचाया गया, जहां के डॉक्टर मुजफ्फर व ड्रेसर नीतीश कुमार ने इलाज किया. सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल ने इलाज कराने में मदद की. सुगमतापूर्वक बाबा का दर्शन कराया. इसके बाद उसे वापस घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है