अज्ञात वाहन के धक्के से नेपाल की कांवरिया घायल

देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग चोरडीहा गांव के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 6:26 PM
an image

बासुकिनाथ. तालझारी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग चोरडीहा गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से 12 वर्षीय किशोरी घायल हो गयी. वह नेपाल की रहनेवाली है. परिजनों के साथ बासुकिनाथ पूजा करने आयी थी. बासुकिनाथ में पूजा के बाद लौटने के क्रम में रोड क्रॉसिंग के दौरान घटना हुई. घायल बच्ची के चेहरे में गंभीर जख्म हो गया. मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता मेघनाथ दास, दशरथ दास ने 108 एंबुलेंस से घायल को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने घायल महिला श्रद्धालु का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. दुर्घटना के बाद तेज गति में वाहन भागने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version