अलग-अलग हादसों में मजदूर व युवक की मौत
दुमका-मसलिया मार्ग में चलते ट्रैक्टर से गिर गया था युवक
दुमका. दुमका जिले में दो अलग-अलग हादसे में बाइक सवार समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बाइक सवार रॉकी ततवा जामा के गझंडा और ट्रैक्टर का उपचालक सुकोल मरांडी रामगढ़ का रहने वाला था. शुक्रवार को मेडिकल कालेज में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शुक्रवार की दोपहर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुमका-मसलिया पर चलती ट्रैक्टर से गिर कर 21 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ट्रैक्टर के ऊछाल मारने से मजदूर सीधे सड़क पर गिर पड़ा. ट्रैक्टर का पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया. इस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घायल मजदूर को इलाज के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक सुकोल मरांडी रामगढ़ थाना अंतर्गत आमजोला गांव का रहनेवाला था. ट्रैक्टर में मजदूरी किया करता था. ट्रैक्टर में गाय का गोबर लोड था. नगर थाने की पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया. पीजेएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि युवक की शादी नहीं हुई थी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस परिजनों से पता लगाने में जुटी है कि वह किसके ट्रैक्टर में मजदूरी किया करता था. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे है. परिजनों का कहना है कि युवक की घर में एक कमाऊ सदस्य था. उसके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. युवक की मौत के बाद उसके घर की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जायेगी. हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारा धक्का वहीं जामा थाना क्षेत्र के लगला गांव के समीप गुरुवार की देर शाम हाइवा की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को रेफर कर दिया. घायल युवक को देवघर जिला के कुंडा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान जामा थाना क्षेत्र के गझंडा गांव निवासी रॉकी ततवा के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक युवक बाइक से कुरमाहाट गया था. उसने अपनी बाइक में दोस्त को भी बैठा लिया था. वापस लौटने के दौरान हाइवा ने बाइक में धक्का मार दिया. इधर, नगर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है