नशे में धुत्त होकर सड़क पर लेटे युवक को वाहन ने कुचला, मौत

गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर रानीघाघर के पास हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:50 PM

दलाही. गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर मसलिया प्रखंड के अंतर्गत रानीघाघर पंचायत भवन के सामने सोमवार देर शाम सात बजे युवक को अज्ञात वाहन कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रानीघाघर पंचायत के ही केशोरायडीह गांव का 35 वर्षीय अर्जुन किस्कू था, जो नशे से धुत्त होकर सड़क पर ही लेटा था. अज्ञात वाहन उसे कुचलकर फरार हो गया. सिर फटने व अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि बांधना पर्व में वह काफी नशे में था, उसे सड़क का भान नहीं रहा. वहीं लेट गया. जिससे दर्दनाक हादसा हो गया.हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. देर शाम तक वाहनों का अवागमन ठप रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version