19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा :: ऑटो के धक्के से एक ही परिवार के चार लोग घायल, भर्ती

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकमुहा गांव में ऑटो के धक्के से दुधमुंहे बच्चे समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से बुधवार की देर रात घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुमका नगर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकमुहा गांव में ऑटो के धक्के से दुधमुंहे बच्चे समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से बुधवार की देर रात घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में चार माह का बच्चा, उसका पिता संदीप मरांडी, दादी लुदगी बास्की और चाचा मुकेश मरांडी शामिल हैं. परिजनों ने कहा बुधवार को गांव में बिजली नहीं थी. उस वक्त परिवार के सभी सदस्य घर के सामने थे. लाइन आ जाने पर सभी लोग घर में घुसने लगे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो रिक्शा की चपेट में आने से शिशु समेत चार लोग जख्मी हो गये. हादसे के बाद घटनास्थल से भागने के क्रम में ऑटो सड़क के किराने पलट गया. घायलों का इलाज पीजेएमसीएच में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें