Accident : राह चलते युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, तीन जख्मी

गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गोपीकांदर सीएचसी के पास हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 5:23 PM

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गोपीकांदर सीएचसी के पास सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी. हादमें बाइक में सवार दो युवक समेत तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां डॉ सुमित आनंद ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायलों संतोष राय और जितेंद्र राय शामिल हैं. सड़क पार कर रहे युवक का नाम संतोष राय है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रूबी मुर्मू को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर किया गया है. बाइक (जेएच 04 एसी 5504) चालक जितेंद्र राय ने बताया कि वह अपने साथी रूबी मुर्मू के साथ निजी कार्य से दुमका जा रहा था. इसी बीच थाना के पास सड़क पार कर रहे संतोष राय चपेट में आ गया. दुर्घटना में संतोष और जितेंद्र को आंशिक चोट आई है, जबकि रूबी के सिर पर गहरी चोट आयी है. दुर्घटना में घायल जितेंद्र राय कुड़ंबा गांव का रहनेवाला है, जबकि संतोष राय गोपीकांदर गांव का रहनेवाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version