Road Accident in Dumka: मसानजोर घूमने आए पर्यटकों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, सात घायल

दुमका के मसानजोर में एक ट्रक पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है चालक नशे में धुत्त था इस कारण से ट्रक पलट गया और ट्रक पर लोड मकई के बोरे में दब जाने से लोगों की जान गई और लोग घायल हो गए.

By Kunal Kishore | September 11, 2024 8:15 PM
an image

Road Accident in Dumka : नशे में धुत्त होकर ट्रक चला रहे एक चालक की लापरवाही से दुमका सिउड़ी मुख्य सड़क के मसानजोर थाना क्षेत्र के मसानजोर ढलान पर मकई लदा ट्रक पलट गया. इससे मकई के बोरा में दब जाने से एक बुजुर्ग महिला उन्नति बागती (60), आल्पना बागती (45) व दिव्येंदु बागती (5) के मौत हो जाने की सूचना है, जबकि सात पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गये.

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के अनुसार घायल सभी व्यक्ति बंगाल से मसानजोर घूमने आये थे. दोपहर को मसानजोर ढलान के झारखंड सरकार के सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के नीचे सड़क किनारे पैदल जा रहे थे. इसी क्रम में मकई लदा एक ट्रक अचानक सड़क किनारे पलट जाने से मकई का बोरा चारों ओर बिखर गया और लोग बोरे के नीचे सभी दब गए थे. पुलिस व स्थानीय लोगों ने तत्परता से सभी को बोरे के नीचे से उठा कर सीएचसी भेजा. जानकारी के अनुसार मकई लदा ट्रक उत्तर प्रदेश से कोलकाता जा रहा था.

स्थानीय लोगों ने दबे लोगों को निकालकर पहुंचाया अस्पताल

दुर्घटना के बाद मसानजोर पुलिस व स्थानीय लोगों के तत्परता से बोरे के नीचे दबे सभी लोगों को निकाल कर एंबुलेंस व पुलिस जीप से इलाज के लिए सीएचसी रानीश्वर पहुंचाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल, डॉ आजाद शेखर पंडित व अन्य चिकित्सा कर्मियों ने प्राथमिक इलाज कर सिउड़ी रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंडल ने जांच में पाया था कि एक बालक व दो महिलाओं की स्थिति नाजुक है. अन्य सभी घायलों की स्थिति भी ठीक नहीं है. ऐसे में उन्होंने गंभीर रूप से घायलों के साथ अन्य को रेफर कर दिया था.

इन लोगों की हुई मौत

सिउड़ी में जिस बालक को मृत घोषित कर दिया गया, उस हादसे में पांच वर्षीय बच्चे दिव्येंदु बागती की मां पूर्णिमा बागती (26) भी घायल है. वह बोलपुर की रहनेवाली है. वहीं मृतका उन्नति बागती (60) व आल्पना बागती (45) वीरभूम जिले के कीर्णाहार की रहनेवाली थीं. उनके साथ आयीं चायना बागती (45), मनिका बागती (29), किसुन कर्मकार (60), नमिता कर्मकार, अनिमा बागती ( 50) जो कीर्णाहार के रहनेवाले हैं. उन सभी का ईलाज सिउड़ी में चल रहा है. जबकि बक्सर निवासी घायल ट्रक चालक का रानीश्वर सीएचसी में ईलाज चल रहा है. वह अभी भी नशे की स्थिति में बताया जा रहा है. उसे भी चोट लगी है.

Also Read: अगल-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल

Exit mobile version