बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवक घायल

गोपीकांदर थाना क्षेत्र में सोनू होटल के पास हादसा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:13 PM
an image

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र में सोनू होटल के पास बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. दोनों युवकों के सिर पर गहरी चोट आयी है. दोनों युवक कुंडापहाड़ी के अमीन सोरेन व मदन किस्कू दुर्गापुर साप्ताहिक हटिया कर दोनों होंडा (JH04AC6148) से गुम्मामोड़ के रास्ते अपने घर कुंडापहाड़ी जा रहे थे. इसी दौरान पाकुड़ से दुमका तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलरो (जेच 16 एच 2637) से सीधे टक्कर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version