Accident : चारपहिया वाहन के धक्के से बाइक सवार जख्मी, भर्ती
हंसडीहा-गोड्डा रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पास हादसा
प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा-गोड्डा रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पास शुक्रवार को चारपहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. बाइक सवार घायल की पहचान बभनखेता निवासी हीरालाल राउत के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद परिजन प्राथमिक उपचार को लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये. पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने घायल हीरालाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया. जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. घटना के बाद चारपहिया वाहन तेज गति से फरार हो गया. एनएच 133 पर स्थानीय कारोबारियों-व्यवसायियों ने जगह-जगह अतिक्रमण कर रखा है, जिससे सड़क संकीर्ण हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है