Accident : तेज रफ्तार हाइवा के धक्के से टोटो चालक घायल, रेफर
दुमका-देवघर मुख्य पथ पर बासुकिनाथ बस स्टैंड रिंग रोड के पास हादसा
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत दुमका-देवघर मुख्य पथ पर बासुकिनाथ बस स्टैंड रिंग रोड के पास दुमका जा रहा तेज रफ्तार हाइवा ने टोटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में टोटो चालक दीपक यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. वह तरगछा गांव का रहनेवाला है. ग्रामीणों ने टोटो चालक को घटनास्थल से उठाकर इलाज के लिए नंदी चौक पास सीएचसी जरमुंडी पहुंचाया, जहां डॉ महेश मिश्रा, ड्रेसर नीतीश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद बेहतर उपचार के लिए उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज हायर सेंटर के लिए रेफर किया. डॉक्टर ने बताया कि चालक का दाहिना हाथ की बांह टूट गया है. सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घायल चालक का सहयोग प्रदान किया. घायल के परिजनों तक इसकी सूचना पहुंचायी, घायल के परिजनों ने बताया कि दीपक प्रतिदिन इ-रिक्शा चलाता है, उसकी आमदनी से परिवार का भरण-पोषण करता है. घायल हो जाने से परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. हादसे के बाद हाइवा भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है