Lead News : अलग-अलग हादसों में वृद्धा व युवक की मौत
मृतक 60 वर्षीय बड़की हेंब्रम तर्रा गांव की जबकि मृतक 21 वर्षीय प्रदीप पुजहर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोरटंगा गांव का रहनेवाला था.
दुखद. जामा थाना क्षेत्र के तर्रा व लकड़ापहाड़ी गांव के पास हुई घटना संवाददाता, दुमका अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्धा व 21 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना जामा थाना क्षेत्र के तर्रा व लकड़ापहाड़ी गांव के पास हुई. मृतक 60 वर्षीय बड़की हेंब्रम तर्रा गांव की जबकि मृतक 21 वर्षीय प्रदीप पुजहर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोरटंगा गांव का रहनेवाला था. घटना में बाइक सवार मृतक के दो साथी घायल हुए हैं. दोनों का मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था. तर्रा गांव की बड़की हेंब्रम खाना खाने के बाद घर के बाहर खड़ी थी, उसी वक्त बाइक सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद गिरने से बाइक चालक भी चोटिल हो गया था. जब ग्रामीण उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो युवक बाइक लेकर भाग निकला. भागने के क्रम में उसका मोबाइल गिर गया. पुलिस बाइक के आधार पर चालक की पहचान कर उसकी तलाश में जुटी है. इधर, दूसरे सड़क हादसे में शाम करीब आठ बजे कमारदुधानी से कुछ दूरी पर लकड़ापहाड़ी के पास बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 21 साल के प्रदीप पुजहर की मौत हो गयी. बाइक पर सवार मुकेश पुजहर व रोहित पुजहर घायल हो गये. सूचना मिलते ही जामा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आयी, जहां चिकित्सक ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. दोनों घायल का इलाज चल रहा था. मृतक और घायल सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरटंगा के रहनेवाले थे. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि तीनों युवक जामा में अपने रिश्तेदार से मिलने गये थे. वापस आने के क्रम में तीनों ने शराब पी और नशे की हालत में ही बाइक से घर जाने को निकले थे. लकड़ापहाड़ी के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक को जब्त कर लिया गया है. मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है