Accident : बाइक सवार आर्मी जवान असंतुलित होकर गिरा, घायल
जामा-पालोजोरी मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया के पास हादसा
जामा. जामा-पालोजोरी मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया के पास बुधवार की रात को बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़ा. हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हो गया. घायल 35 वर्षीय महेंद्र सोरेन मसलिया थाना क्षेत्र के रास्ताडंगाल फतेहपुर गांव का रहनेवाला है. बाइक में लड़की को बिठाकर जामा आ रहा था और पालाजोरी तरफ जा रहा था. असंतुलित होकर बीच सड़क में गिर गया. एएसआइ मनोज सिंह ने उसे इलाज हेतु एंबुलेंस से दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने घायल महेंद्र के परिजनों को भी सूचना दी, जिसके बाद परिजन भी आ गये. बताया कि महेंद्र आर्मी में कार्यरत है. वह तीन दिन पहले छुट्टी में घर आया था. जामा से घर फतेहपुर जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है