14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा : ट्रक-मैजिक में हुई टक्कर, तीन युवक घायल, रेफर

जरमुंडी थाना अंतर्गत केराबनी मुख्य मार्ग में पतसारा गांव के पास ट्रक (जेएच10एवी/9885) व मैजिक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी.

पतसारा गांव के पास हुई घटना, आधे घंटे तक कैराबनी मार्ग रहा जाम प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना अंतर्गत केराबनी मुख्य मार्ग में पतसारा गांव के पास ट्रक (जेएच10एवी/9885) व मैजिक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. रविवार की सुबह आठ बजे के करीब दुर्घटना हुई. घायलों की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र सिंहनी निवासी 26 वर्षीय गणेश राउत, 20 वर्षीय सूरज राउत, व 20 वर्षीय सिकंदर राउत के रूप में हुई. हादसे के बाद एक युवक वैन में फंस गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला गया. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मौका पाकर ट्रक चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा. करीब आधे घंटे के लिए कैराबनी मुख्य मार्ग जाम लगा रहा. सूचना पर जरमुंडी थाने के एसआइ सुशील कुमार व अन्य सशस्त्र पुलिस बल ने घायलों को जरमुंडी सीएचसी में भेजा. चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया. गणेश राउत के सिर में, सूरज राउत के पैर में व सिकंदर राउत के हाथ-पैर में चोट लगी है. प्राथमिक चिकित्सा के बाद परिजन बेहतर इलाज कराने देवघर के कुंडा स्थित निजी क्लिनिक ले गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मैजिक वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मैजिक में पानी का जार भरा था. चिकित्सक ने बताया कि घायल में एक युवक की स्थिति चिंताजनक बनी है. वहीं जरमुंडी पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें