हादसा : ऑटो व बाइक में टक्कर से तीन युवक गंभीर रूप से घायल

नोनीहाट-बासुकिनाथ मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत के विशनपुर ग्राम के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:39 PM
an image

प्रतिनिधि, नोनीहाट नोनीहाट-बासुकिनाथ मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत के विशनपुर ग्राम के पास बासुकिनाथ से आ रही ऑटो (JH04G8403) और नोनीहाट से जा रही बाइक (JH15J4726) दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बासुकिनाथ से आ रही ऑटो और नोनीहाट से आ रही तेज रफ्तार बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो जाने से ऑटो सवार दो युवक और बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक सवार युवक शराब के नशे में धुत था. नशे में रहने के कारण बाइक को तेज रफ्तार में भगा रहे थे. लापरवाही के कारण से घटना हुई है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी भेज दिया गया. देर शाम तक तीनों की पहचान नहीं हो पायी थी. नहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version