अलग-अलग सड़क हादसों में चार घायल, दो रेफर
दो की प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दुमका रेफर कर दिया गया.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल हो गये. इसमें से दो की प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दुमका रेफर कर दिया गया. पहली घटना बासुकिनाथ काली मंदिर के पास हुई, जहां बाइक अनियंत्रित होने से बिहार के मधेपुरा निवासी गौरव कुमार सिंह घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायल व्यक्ति नेशनल हाइवे निर्माण में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत हैं. घायल ने बताया कि बासुकिनाथ आने के क्रम में काली मंदिर के पास अचानक बीच सड़क पर मवेशी के दौड़ जाने की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गयी. वहीं दूसरी घटना बासुकिनाथ पोस्ट ऑफिस के समीप हुई. इसमें देवघर निवासी अभिलाष मिश्रागंभीर रूप से घायल हो गये. बुलेट से बासुकिनाथ के रास्ते देवघर जा रहे थे. पोस्ट ऑफिस के निकट बाइक अनियंत्रित हो गयी. दोनों घटना में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीजेएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं तीसरी घटना बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग में जरमुंडी ऊपर बाजार में बाबा स्वीट्स के पास हुई. इसमें ऑटो की टक्कर से बाइक सवार देवघर के सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद टॉटो चालक वाहन छोड़कर भाग गया, जबकि बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा जरमुंडी थाना को इस मामले की सूचना दी गयी. दोनों घायलों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में प्राथमिक चिकित्सा की गयी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची जरमुंडी पुलिस ने बाइक व ऑटो को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है