अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल
तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा काजू पहाड़ के पास की घटना
तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा काजू पहाड़ के पास की घटना प्रतिनिधि, बासुकिनाथ तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा-कोठिया मार्ग पर सहारा काजू पहाड़ी के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में घायल 45 वर्षीय इब्राहिम अंसारी व 32 वर्षीय सलाउद्दीन अंसारी दोनों जामताड़ा के रहनेवाले हैं. काजू पहाड़ी के पास शुक्रवार की संध्या के समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार घायल हो गये. दोनों बाइक पर सवार होकर सरैयाहाट में किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. इस क्रम में अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी जरमुंडी पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल इब्राहिम अंसारी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीजेएमसीएच रेफर कर दिया. दोनों घायलों के इलाज में सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल ने सहयोग प्रदान किया. दुर्घटना में उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है